पहले दिन 10 गेंदें का खेल कम होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हुआ राजस्व का नुकसान

पहले दिन 10 गेंदें का खेल कम होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हुआ राजस्व का नुकसान

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 10:28 AM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 10:28 AM IST

ब्रिस्बेन, 15 दिसंबर (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट के बारिश से प्रभावित पहले दिन के लिए बेचे गए टिकटों पर पूरा रिफंड देने के लिए मजबूर होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 5.4 करोड़ रुपये) का नुकसान होगा।

तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर फेंके गये। मैच के पहले दिन के सभी टिकट बिक गये थे।

  मैदान पर पहुंचे प्रशंसकों को एक नियम के कारण लाभ होगा जिसके अंतर्गत उन्हें एक दिन के खेल के दौरान 15 से कम ओवर फेंके जाने पर टिकटों का पूरा पैसा वापस मिलेगा।

 इसका मतलब है कि अगर 10 गेंद और फेंक दी गई होती तो सीए को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का पैसा वापस नहीं करना पड़ता।

  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 30,145 प्रशंसकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा क्योंकि 15 ओवर से कम का खेल पूरा हुआ था।

  न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक, ‘‘ यह पता चला है कि, प्रशंसकों को टिकटों के पूरे रकम की वापसी के लिए पात्र होने से रोकने के लिए कम से कम 15 ओवरों की आवश्यकता होती है।, जिसका मतलब यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया संभावित रूप से रिफंड में एक मिलियन (ऑस्ट्रेलियाई) डॉलर से अधिक की बचत करने से 10 गेंद दूर था।’’

वेबसाइट ने बताया, ‘‘टेस्ट मैच के पहले दिन के सभी टिकट बिक गये थे। इसमें 30,145 प्रशंसकों की आधिकारिक उपस्थिति दर्ज की गई। लेकिन उन्हें निराशा का सामना करना पड़ क्योंकि बारिश के कारण एक घंटे से कम समय में 40 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई।’’

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द