क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मुख्य कोच मैकडोनाल्ड का कार्यकाल 2027 तक बढ़ाया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मुख्य कोच मैकडोनाल्ड का कार्यकाल 2027 तक बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 02:27 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 02:27 PM IST

सिडनी, 30 अक्टूबर (भाषा) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कार्यकाल 2027 तक बढ़ा दिया, जिसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्व कप तक इस पद पर बने रहेंगे।

मैकडोनाल्ड ने 2022 की शुरुआत में जस्टिन लैंगर की जगह यह पद संभाला था। उनके कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप में चैंपियन बनी। इसके अलावा उसने इंग्लैंड में एशेज भी बरकरार रखी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा,‘‘एंड्रयू पुरुष टीम के उत्कृष्ट कोच साबित हुए हैं। उनके कोच रहते हुए टीम ने असाधारण सफलताएं हासिल की। उन्होंने मजबूत कोचिंग प्रणाली विकसित की और खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेहद अच्छा माहौल तैयार किया। हम उनके प्रदर्शन से खुश हैं।’’

भाषा पंत

पंत