CPL 2023: बीच मैदान में ही अंपायर बना जॉन सीना, गेंदबाज की ठुकाराई LBW की अपील, खूब वायरल हो रहा वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 01:53 PM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 01:53 PM IST

CPL 2023: CPL यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग का 11 वें सीजन का नॉकआउट मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें गुरूवार 21 सितंबर को इस टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। इसी मैच के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर की अजीबो गरीब हरकत देखने को मिलीदरअसल, इस मैच में अंपायर ने WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) के अंदाज में गेंदबाज कीएक LBW अपील ठुकरा दी। जिसका वीडियो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः Canada-India Issue: भारत से पंगा लेना कनाडा को पड़ेगा भारी, हर साल ‘इंडिया’ देता है इतने लाख करोड़ का व्यापार, जानें 

CPL 2023:  बता दें कि नाइट राइडर्स की पारी के दौरान पांचवां ओवर गयाना के कप्तान इमरान ताहिर ने किया। उनके ओवर की पहली गेंद पर बैट्समैन मार्क दयाल ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल और बल्ले के बीच कोई संपर्क ना होने के कारण गेंद जाकर सीधे पैड से टकरा गई। इसके गेंदबाज इमरान ताहिर ने अपांयर की तरफ़ इशारा कर के जोरदार अपील की तो अंपायर ने जॉन सीना के अंदाज में इमरान ताहिर की अपील को ठुकरा दिया और खेल रहे बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया, हालांकि, ताहिर ने इसके बाद डीआरएस लिया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने मार्क दयाल को आउट करार दिया।

 

 

यह भी पढ़ेंः Maharashtra Rain: नागपुर में भारी बारिश से मचा त्राहिमाम, घरों और दुकानों में घुसा पानी, खिलौनों की तरह सड़क पर तैर रही हैं गाड़ियां, देखें वीडियो

 

CPL 2023

बता दें कि CPL के पहले क्वालीफायर में ट्रिनबागो ने गयाना को 8 विकेट से मात देते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली मैच में गयाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 167 रन बनाये थे। ट्रिनबागो ने इस लक्ष्य को 18.6 ओवरों में सात विकेट रहते ही हासिल कर लिया। अब दूसरा क्वालीफायर मैंच तलावास से होगो यह मैंच 24 सितंबर को खेला जाएगा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp