तोक्यो। चीन में तेजी से फैल रहे करॉना वायरस के प्रभाव को लेकर तोक्यो ओलिंपिक के आयोजक भी चितिंत हैं। 2020 तोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत में छह महीने से कम का वक्त बचा है, आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तोशिरो म्युतो ने इंटरनैशनल पैरालिंपिक कमिटी के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 348 रनों का लक्ष्य, श्रेयर अय…
म्युतो ने कहा, ‘मुझे इस बात का बहुत डर है कि यह संक्रमित बीमारी ओलिंपिक खेलों की लय को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है, मैं उम्मीद करता हूं कि इस बीमारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए।’
ये भी पढ़ें:अंडर 19 वर्ल्ड कप: भारतीय धुरंधरों के सामने पाकिस्तान चित, 10 विकेट से रौंदकर…
तोक्यो ओलिंपिक के ऐथलीट विलेज में 11 हजार से अधिक ओलिंपियन ठहरेंगे। इस विलेज के मेयर साबुरो कावाबुची की भी अपनी चिंता है। उन्होंने कहा, ‘मैं दिल से उम्मीद करता हूं कि यह संक्रमित बीमारी जल्दी समाप्त हो जाए ताकि हम पैरालिंपिक और ओलिंपिक खेलों का आराम से आयोजित कर पाएं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कहीं ऐसा नहीं होता है तो हम ऐथलीट्स को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देंगे ताकि वे पूरी शिद्दत से अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे सकें।’
ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, 12 हजार रन बनाने वाले पह…
तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों बार-बार यह कहा है कि ओलिंपिक को स्थगित करने की कोई योजना नहीं है। स्विटजरलैंड स्थित इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी ने भी इस बात को दोहराया है। लेकिन हर दिन के साथ समस्या बढ़ती जा रही है। कुछ ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट कैंसल कर दिए हैं, और कुछ की जगह बदली गई है। यात्रा को लेकर लगी पाबंदियां दुविधा को बढ़ा रही हैं और यात्रा कर रहे फैंस में भी बेशक डर फैला हुआ है। इस वायरस से अभी तक चीन में बुधवार को यह आंकड़ा 490 तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे से ‘हिट मैन’ आउट, वन डे सीरीज में इस नए खिलाड़ी को …
सूरमा क्लब ने कलिंगा लांसर्स को 4-3 से हराया
7 hours ago