मैनचेस्टर सिटी, लेटन ओरिएंट में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले

मैनचेस्टर सिटी, लेटन ओरिएंट में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले

मैनचेस्टर सिटी, लेटन ओरिएंट में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 21, 2020 3:17 pm IST

मैनचेस्टर, 21 सितंबर (एपी) लीग कप में टोटेनहैम की मेजबानी की तैयारी कर रही चौथे डिविजन की फुटबॉल टीम लेटन ओरिएंट ने सोमवार को अपने खिलाड़ियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने का खुलासा किया जबकि मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी को भी पॉजिटिव पाया गया।

लंदन के क्लब ओरिएंट ने कहा कि सीनियर टीम के कई खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्लब ने अपने स्टेडियम और ट्रेनिंग मैदान को बंद कर दिया है। ओरिएंट को मंगलवार को टोटेनहैम से भिड़ना था।

ओरिएंट ने कहा कि उसने लीग के अपने अगले दो मुकाबले के प्रतिद्वंद्वियों को पॉजिटिव मामलों के बारे में बता दिया है। टीम ने कहा कि वे मंगलवार के मैच के संदर्भ में बाद में घोषणा करेंगे। स्टेडियम और ट्रेनिंग मैदान को अगले नोटिस तक बंद रखा जाएगा।

 ⁠

शनिवार को ओरिएंट के मैच के बाद परीक्षण किए गए थे। जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं वे पृथकवास से जुड़े सरकार के नियमों का पालन करेंगे।

दूसरी तरफ प्रीमियर लीग के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने इलकाय गुनडोगन के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की लेकिन उनकी स्थिति की कोई जानकारी नहीं दी और सिर्फ इतना कहा कि जर्मनी का यह मिडफील्डर सरकार के नियमों के अनुसार 10 दिन तक पृथकवास में रहेगा।

सिटी टीम ने बयान में कहा, ‘‘क्लब में सब इलकाय के जल्द उबरने की कामना करते हैं।’’

दो हफ्ते पहले सिटी ने रियाद माहरेज और एमेरिक लापोर्टे के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की घोषणा की थी।

एपी सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में