नईदिल्ली। जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा ‘आईपीएल’ टी-20 लीग मैच में मंडरा रहा हैं। वहीं एक के बाद एक आईपीएल के 13वें सीजन को रद्द करने की मांग उठने लगी है। इतना ही नहीं अब आईपीएल को रद्द करने का मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है। अब कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाएगी।
Read More News: INDW v AUSW T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से बनी विश्व …
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते एक के बाद एक कई बड़े आयोजन रद्द हो रहे हैं। भारत में होने वाले चर्चित टी 20 लीग आईपीएल मैच भी इसके जद में आ गया है। जिसके चलते अब 13वें संस्करण पर खतरा मंडराने लगा है। टी-20 लीग के शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का समय बाकी है, ऐसे में अब इसके आयोजन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।
Tamil Nadu: A plea has been filed in Madras High Court, seeking direction to the Central Government to not allow Board of Control for Cricket in India (BCCI) to conduct IPL matches from March 29-May 24, in view of #CoronaVirus. pic.twitter.com/XTcXAqOcPi
— ANI (@ANI) March 11, 2020
Read More News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महिला फुटबाॅल टीम को नेशनल विजेत…
मैच को रद्द करने की मांग को लेकर द्रास हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें केंद्र सरकार से आईपीएल को रद्द कराने की मांग की गई है। तमिलनाडु में दायर इस याचिका में कहा गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आईपीएल को रद्द किया जाए।
Read More News: India vs South Africa : वने डे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन समेत इन खि..
आपको बता दें कि मामला कोर्ट में जाने से पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री ने आईपीएल नहीं कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने अपनी अपील में टी-20 लीग के मैचों को दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में करवाने का सुझाव भी दिया है। हालांकि मैच के रद्द कराने के अटकलों के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली कह चुके हैं। कि मैच अपने तय समय अनुसार ही होंगे। आईपीएल मैच 9 मार्च से शुरू होकर 24 मई तक चलेगा।
Read More News: माथे पर बिंदी, साड़ी और स्पोर्ट्स शू के साथ मैदान में उतरीं मिताली …