कोरोना वायरस से क्रिकेट में भी कोहराम, रदृ हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज का ये अहम टूर्नामेंट, आईपीएल पर भी मंडराया खतरा | Corona virus also caused a furore in cricket, this important tournament of Cricket World Cup Challenge, IPL also threatened

कोरोना वायरस से क्रिकेट में भी कोहराम, रदृ हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज का ये अहम टूर्नामेंट, आईपीएल पर भी मंडराया खतरा

कोरोना वायरस से क्रिकेट में भी कोहराम, रदृ हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज का ये अहम टूर्नामेंट, आईपीएल पर भी मंडराया खतरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 6, 2020/5:50 pm IST

दुबई। दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोनावायरस (coronavirus) का असर अब क्रिकेट में भी दिखने लगा है। आईसीसी (ICC) को इसके कारण क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए टूर्नामेंट को रद्द कर इसकी तारीख आगे बढ़ानी पड़ गई है। यह टूर्नामेंट 16 मार्च से 26 मार्च तक मलेशिया में खेला जाना था। दुनिया भर में कोरोनावायरस के 9000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया भर में 3200 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 31 मामलों की पुष्ट हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, रद्द हुआ टी-20 प्रीमियर लीग, खिलाड़ियों में छाई निराशा

क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए (ICC Challenge League A) में कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वानुआतू की टीमों को हिस्सा लेना था, आईसीसी ने कहा है कि उसे इस टूर्नामेंट के इस साल के अंत में आयोजित होने की उम्मीद है। आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा, ‘हमें कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए को टालने का कठिन फैसला लेना पड़ रहा है।’

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने घटाकर आधा कर दिया IPL की इनामी राशि, फ्रैंचाइजियां नाखुश

कोरोनावायरस का असर आईपीएल पर पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि आईपीएल की तैयारियां जारी है और बोर्ड इसके सफल आयोजन के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होगी, बीसीसीआई के अधिकारी इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय खेल मंत्रालय के संपर्क में हैं।

ये भी पढ़ें: प्लेयर अब तय करेगा कि टीम इंडिया में कौन खेलेगा..