कोपा अमेरिका : मेस्सी के बिना अर्जेटीना ने पेरू को हराया

कोपा अमेरिका : मेस्सी के बिना अर्जेटीना ने पेरू को हराया

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 01:27 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 01:27 PM IST

मियामी गार्डन्स, 30 जून ( एपी ) लौरेटो मार्टिनेज के दो गोल की मदद से अर्जेंटीना ने लियोनेल मेस्सी के बिना खेलते हुए कोपा अमेरिका फुटबॉल के आखिरी ग्रुप मैच में पेरू को 2 . 0 से हराया ।

मार्टिनेज ने एंजेल डि मारिया के पास पर 47वें मिनट में पहला गोल किया । वह गोल करने के बाद अर्जेंटीना बेंच के पास खड़े मेस्सी को गले लगाने गए ।

उन्होंने 86वें मिनट में दूसरा गोल दागा जो टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल है ।

मेस्सी को चिली के खिलाफ पिछले मैच में पैर में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह इस मैच में नहीं खेले । चिली को एक गोल से हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है ।

एपी मोना

मोना