कंपाउंड तीरंदाजी के फाइनल में वर्मा की भिड़ंत कंबोज से

कंपाउंड तीरंदाजी के फाइनल में वर्मा की भिड़ंत कंबोज से

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 06:09 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 06:09 PM IST

जमशेदपुर, 18 दिसंबर (भाषा) विश्व कप के पदक विजेता अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को यहां पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग के फाइनल में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत उदय कंबोज से होगी।

महिला वर्ग में स्वर्ण पदक के मुकाबले में पंजाब की परनीत कौर का सामना मध्य प्रदेश की सृष्टि सिंह से होगा।

एशियाई खेलों के दो बार के रजत पदक विजेता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन ओजस देवताले को 150-146 से हराने के बाद सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम के अपने साथी अमन सैनी को 150-148 से शिकस्त दी।

कंबोज ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के प्रथमेश फुगे को 147-146 जबकि सेमीफाइनल में रेलवे के सिमरनजोत सिंह को 148-145 से हराया।

परनीत ने अंतिम आठ के मुकाबले में एआईपीएससीबी की राज कौर को 147-142 और सेमीफाइनल में राजस्थान की स्वाति दुधवाल को 149-144 से हराया।

सृष्टि ने तमिलनाडु की केएस वेनिसा श्री को क्वार्टर फाइनल में 145-144 से हराने के बाद सेमीफाइनल में शूट ऑफ में आरएसपीबी की जसवीन कौर को शिकस्त दी।

पुरुष टीम वर्ग में सेना और मध्य प्रदेश की टीम खिताब के लिए भिड़ेगी जबकि महिला वर्ग में राजस्थान और महाराष्ट्र की टीम स्वर्ण पदक के लिए आमने-सामऩे होंगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत