राष्ट्रमंडल खेलों में अब सिर्फ एथलेटिक्स और एक्वाटिक्स अनिवार्य, टी20 क्रिकेट कोर सूची में शामिल

Commonwealth Games now only athletics and aquatics mandatory, T20 cricket core sits on list राष्ट्रमंडल खेलों में अब सिर्फ एथलेटिक्स और एक्वाटिक्स अनिवार्य, टी20 क्रिकेट कोर सूची में शामिल

  •  
  • Publish Date - October 12, 2021 / 01:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Now only athletics and aquatics mandatory : लंदन, 12 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों में 2026 से सिर्फ एथलेटिक्स और एक्वाटिक्स ही दो अनिवार्य खेल होंगे जिससे मेजबान शहरों को कोर सूची में जगह पाने वाले खेलों में से अपनी पसंद के खेलों को शामिल करने की स्वतंत्रता मिलेगी। कोर खेलों में टी20 क्रिकेट और तीन गुणा तीन बास्केटबॉल भी शामिल है।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों को दशहरा, दिवाली बोनस का लाभ, 18 हजार तक एक्स्ट्रा मिल सकती है सैलरी 

इस खाके को राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) की आम सभा की आनलाइन बैठक में स्वीकृति दी गई।

पढ़ें- पिता बनने वाला है 15 साल का स्टूडेंट, नाबालिग छात्र से प्रेग्नेंट हुई 41 साल की टीचर

सीजीएफ के बयान के अनुसार, ‘‘मेजबानी के फायदों को बढ़ाने और खेलों को लागत के लिहाज से अधिक प्रभावी बनाने, नए दर्शकों को जोड़ने के लिए राष्ट्रमंडल खेल 2026-2030 रणनीतिक खाका भविष्य के मेजबानों को नई धारणाओं को लागू करने के लिए आमंत्रित करता है जिसमें सह-मेजबानी और बड़ी संख्या में प्रतिनिधित्व वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल हैं।’’

पढ़ें- 55 साल की महिला से गैंगरेप, बेहोश होने तक की दरिंदगी.. आरोपियों की तलाश में पुलिस

बयान में कहा गया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महासंघों के साथ मौजूदा सलाह मशविरे के हिस्से के तौर पर संशोधित खेल कार्यक्रम की महत्वाकांक्षा है जो मेजबानों को कोर खेलों की विस्तृत सूची से चयन करने के लिए अधिक लचीलापन देगी। ’’

पढ़ें- राजधानी में युवती से गैंगरेप, 4 आरोपियों ने लूट ली अस्मत

कोर खेलों में टी20 क्रिकेट, बीच वॉलीबॉल और तीन गुणा तीन बास्केटबॉल को शामिल किया गया है जो पहले वैकल्पिक खेल थे। पंद्रह खेलों की कोर सूची में बैडमिंटन, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, कुश्ती (फ्रीस्टाइल) और हॉकी भी शामिल है।