कोलोन, शाल्के ने बुंदेसलीगा में अंकों का खाता खोला

कोलोन, शाल्के ने बुंदेसलीगा में अंकों का खाता खोला

कोलोन, शाल्के ने बुंदेसलीगा में अंकों का खाता खोला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: October 19, 2020 5:51 am IST

बर्लिन, 19 अक्टूबर (एपी) ओंद्रेस डुडा के गोल से कोलोन ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में एंट्रेच फ्रेंकफर्ट को 1-1 से बराबरी पर रोककर सत्र का पहला अंक हासिल किया।

कोलोन की टीम ने सत्र की शुरुआत लगातार तीन हार के साथ की और एक और हार की ओर बढ़ रही थी लेकिन डुडा ने 52वें मिनट में गोल दागकर टीम को हार से बचा लिया। फ्रेंकफर्ट की टीम को आंद्रे सिल्वा ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर गोल दागकर बढ़त दिलाई थी।

इस ड्रॉ से फ्रेंकफर्ट की टीम ने अंक तालिका के शीर्ष पर लेपजिग की बराबरी करने का मौका गंवा दिया।

 ⁠

शाल्के ने भी यूनियन बर्लिन को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर अपना पहला अंक हासिल किया। क्लब का हालांकि 20 मैचों से जीत का इंतजार जारी रहा।

बर्लिन की ओर से मार्विन फ्रेड्रिक ने 55वें मिनट में गोल दागा जबकि शाल्के को गोनकेलो पेसिनसिया ने बराबरी दिलाई।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में