बेंगलुरु, 31 दिसंबर (भाषा) सीनियर राष्ट्रीय महिला टीम के साथ भारत में अपने कोचिंग करियर की शानदार शुरुआत करने वाले जोकिम एलेक्जेंडरस मालदीव के खिलाफ बृहस्पतिवार को खेले जाने वाले दूसरे मैत्री फुटबॉल मैच में और नये खिलाड़ियों को मौका देने के लिए तैयार हैं।
स्वीडन के नवनियुक्त कोच एलेक्जेंडरसन की देखरेख में टीम ने सोमवार को मालदीव को शुरुआती मुकाबले में 14-0 से हराया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए आठ खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था।
भारतीय कोच ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने इस मैच का अच्छा उपयोग किया। हम पूरी तरह से उन पर हावी थे। हमने हर विभाग में दमदार प्रदर्शन किया।’’
एलेक्जेंडरसन ने कहा, ‘‘हम अगले मैच में शुरू से ही अनुभवहीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे। हम टीम में कुछ और बदलाव करने जा रहे हैं। ’’
पिछले मैच में पदार्पण करने वालों में लिंडा कोम सर्टो सबसे प्रभावशाली साबित हुईं। उन्होंने चार गोल किये। लिंडा ने अनुभवी स्ट्राइकर और ओडिशा एफसी टीम की साथी प्यारी खाखा के साथ शानदार साझेदारी बनायी। इस जोड़ी ने टीम के लिए सात गोल दागे।
इस साल जुलाई में एआईएफएफ से साल की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल करने वाली नेहा ने भी दो गोल कर प्रभावित किया। स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरने वाली काजोल डिसूजा और रिम्पा हलदर ने भी अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज गोल के साथ किया।
भारतीय कोच ने कहा कि मालदीव अपनी गलतियों से सीख कर दूसरे मैत्री मैच में मजबूत वापसी की कोशिश करेगा ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखना होगा।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर