ज्यूरिख, सात दिसंबर (एपी) क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट अमेरिका में अगले साल 14 जून से शुरू होगा जिसका पहला मैच लियोनेल मेसी की टीम इंटर मियामी और मिस्र के अल अहली क्लब के बीच खेला जाएगा।
विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने शनिवार को एक महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी किया। प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 63 मैच खेले जाएंगे।
फाइनल रविवार 13 जुलाई को न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में आठ और नौ जुलाई को सेमीफाइनल भी खेले जाएंगे।
क्लब विश्व कप में 2021 से लेकर 2024 तक अपने महाद्वीपीय टूर्नामेंट में खिताब जीतने या इन चार वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें भाग लेंगी।
एपी पंत नमिता
नमिता