माहिलपुर (पंजाब), 17 जनवरी (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स ने शुक्रवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली एफसी को 2-1 से शिकस्त दी।
चर्चिल ब्रदर्स के लिए वेडे लेके (17वें मिनट) और त्रिजॉय डायस (36वें मिनट) में गोल किये।
वहीं दिल्ली एफसी के लिए हृदय जैन (60वें मिनट) में सांत्वना गोल दागा।
चर्चिल ब्रदर्स तालिका में शीर्ष पर काबिज है और उसने पांच अंक की बढ़त बनाई हुई है।
दिल्ली एफसी तालिका में निचले पायदान पर काबिज है।
भाषा नमिता मोना
मोना