क्रिस्टी कोवेंट्री बनी आईओसी अध्यक्ष, वैश्विक ओलंपिक संस्था का नेतृत्व करने वाली पहली महिला

क्रिस्टी कोवेंट्री बनी आईओसी अध्यक्ष, वैश्विक ओलंपिक संस्था का नेतृत्व करने वाली पहली महिला

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 09:13 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 09:13 PM IST

कोस्टा नवारिनो, 20 मार्च (एपी) क्रिस्टी कोवेंट्री को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का अध्यक्ष चुना गया, वह वैश्विक ओलंपिक संस्था का नेतृत्व करने वाली पहली महिला और अफ्रीका की पहली सदस्य हैं।

जिम्बाब्वे की खेल मंत्री और दो बार की ओलंपिक तैराकी स्वर्ण पदक विजेता 41 वर्षीय क्रिस्टी ने आईओसी सदस्यता में अपने लगभग 100 सहयोगियों द्वारा मतदान के बाद सात उम्मीदवारों की प्रतिस्पर्धा में पहले दौर में शानदार जीत हासिल की।

​​यह दशकों में सबसे खुला और मुश्किल से तय होने वाला आईओसी अध्यक्ष चुनाव था जिसमें मतदान से पहले स्पष्ट रूप से कोई आगे नहीं था।

एपी नमिता पंत

पंत