Chhattisgarh Games Academy News: रायपुर में टेनिस तो राजनांदगांव में हॉकी एकेडमी को मंजूरी.. CM साय की छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात

इन नई अकादमियों के माध्यम से राज्य में खेल विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। इस पहल से न केवल खेलों का विकास होगा बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल राज्य को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 11:40 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 12:08 AM IST

Chhattisgarh Tennis and Hockey Academy : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को नए साल का तोहफा देते हुए राज्य में दो नई खेल अकादमियों की स्थापना को मंजूरी दी है। ये अकादमियां राजधानी रायपुर में टेनिस और राजनांदगांव में हॉकी के क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को सशक्त बनाएंगी।

Read More: Bijapur Naxalites Attack News: बीजापुर हमले पर दिल्ली में सियासत.. AAP ने कहा, ‘भारत सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए’

टेनिस और हॉकी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

इन अकादमियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खिलाड़ियों को उत्कृष्ट कोचों के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे अपने खेल कौशल को निखार सकें। टेनिस और हॉकी के क्षेत्र में यह पहल खिलाड़ियों को देश और विदेश में छत्तीसगढ़ की एक नई पहचान दिलाने में सहायक होगी।

खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण और समर्थन

Chhattisgarh Tennis and Hockey Academy : टेनिस और हॉकी अकादमियों की स्थापना से खिलाड़ियों को अपने हुनर को और अधिक सशक्त बनाने का अवसर मिलेगा। इन अकादमियों में न केवल प्रशिक्षण बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और नई पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में करियर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा।

छत्तीसगढ़ को खेलों में नई पहचान

इन खेल अकादमियों की स्थापना के साथ ही राज्य में खेल संस्कृति को एक नई दिशा मिलेगी। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रौशन करने में सक्षम होंगे।

वित्त मंत्री की स्वीकृति

Chhattisgarh Tennis and Hockey Academy : वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने रायपुर में स्थापित होने वाली टेनिस अकादमी के लिए 13 नए पदों और राजनांदगांव की हॉकी अकादमी के लिए 14 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इन पदों के माध्यम से अकादमियों में बेहतर प्रशासन और खिलाड़ियों को समुचित सहायता प्रदान की जाएगी।

Read More: CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से भेंट कर भावुक हुए मुख्यमंत्री 

खेल विकास का नया युग

इन नई अकादमियों के माध्यम से राज्य में खेल विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। इस पहल से न केवल खेलों का विकास होगा बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल राज्य को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp