Chhattisgarh strikes again, 6 disabled people from this district won 10 medals

फिर बजा छत्तीसगढ़ का डंका, इस जिले के 6 दिव्यांगों ने जीत लिए 10 मेडल

Chhattisgarh 6 disabled people won 10 medals:: गुवाहाटी असम में आयोजित 22 वीं नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता में जीपीएम जिले के 6 दिव्यांगजनों ने कुल 10 मेडल जीतकर जिले का और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 19, 2022/6:21 pm IST

Chhattisgarh 6 disabled people won 10 medals: गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दिव्यांग तैराकों ने एक बार फिर पूरे में छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने तैराकी प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है। नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो गुवाहाटी (असम) में आयोजित हुई। उसमें शामिल होकर जिले के पैरा स्वीमरों ने 4 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल, 3 ब्रांज मैडल कुल 10 मैडल जीतकर पूरे देश में छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है। जिसके बाद आज जब यह दिव्यांग खिलाड़ी मैडल लेकर पेण्ड्रा पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने इन सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।

read more: Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई ऑल्टो-K10, मिलेगा 33.85 किलोमीटर का शानदार Mileage, यहां जानें कीमत और फीचर्स के डिटेल

गुवाहाटी असम में आयोजित 22 वीं नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता में जीपीएम जिले के 6 दिव्यांगजनों ने कुल 10 मेडल जीतकर जिले का और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इनमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्राउस मेडल शामिल हैं। पैरा स्पोर्टस के सचिव दिनेश सिंह दाऊ ने बताया कि नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य को कुल 16 पदक प्राप्त हुए, जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पैरा तैराकों ने 10 पदक प्राप्त करके जिले को गौरवान्वित किया है।खिलाड़ियों के वापस आने पर आज रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड में गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया और मिठाई बांटी गई।

read more: उनादकट की अगुवाई में गेंदबाजों ने सौराष्ट्र को हिमाचल पर जीत दिलाई

​Chhattisgarh 6 disabled people won 10 medals:

इन खिलाड़ियों में रोहित कुमार गोंड ग्राम पनकोटा जूनियर वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में 1 गोल्ड मैडल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 गोल्ड मैडल, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक मे 1 गोल्ड मेडल कुल 3 गोल्ड मैडल प्राप्त किया। सिनीयर वर्ग में अंजना बाई ग्राम पनकोटा 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 गोल्ड मेडल ,100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 ब्राउस मेडल प्राप्त किया। जंतराम पनिका ग्राम सोनबचरवार 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल ,50 मीटर फ्री स्टाइल 1 ब्राउंस मेडल प्राप्त किया। मोहिनी मरावी ग्राम देवरगाव ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मालती राठौर ग्राम पंतगवां ने 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में 1 सिल्वर मेडल ,50 बैक स्ट्रोक में ब्राउंस मेडल प्राप्त किया। सोमेश्वर सिंह धुर्वे ने 50 बटर फलाई, 200 मीटर मिडले ,50 बेस्ट स्ट्रोक में हिस्सा लिया।