Reported By: Saurabh Singh Parihar
,रायपुर: Chhattisgarh Players Listed in IPL 2025 Mega Auction आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो चुका है और 4-25 को नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में खिलाड़ियों की बोली लगेगी। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की सबसे अच्छी बात ये है कि छोटे शहरों से भी प्रतिभावान खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों का नाम भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल किए गए हैं।
Chhattisgarh Players Listed in IPL 2025 Mega Auction मिली जानकारी के अनुसार IPL 2025 मेगा ऑक्शन की लिस्ट मेकं छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है, जिसमें आयुष पांडेय, अजय मंडल, शुभम अग्रवाल,अमनदीप खरे, प्रतीक यादव,आशीष डहरिया और प्रशांत पैकरा का नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर लिस्ट किया गया है। बता दें कि आशीष डहरिया पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बेटे हैं।
सौरभ नेत्रावलकर
भारत में जन्मे अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट के 2024 सीजन में उन्होंने 7 मैच में सबसे ज्यादा 15 शिकार किए। इसके बाद भी उनका नाम इस आईपीएल ऑक्शन की लिस्ट में नहीं है।
कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे, लेकिन नीलामी से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया। पीठ की चोट के कारण ग्रीन कम से कम अगले छह महीनों के लिए बाहर हो गए हैं।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी आईपीएल ऑक्शन में शामिल नहीं है। स्टोक्स ने आखिरी बार 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। उन्होंने दो मैच खेले और केवल 15 रन बनाए। उन्हें पूरे सीजन बेंच पर बैठना पड़ा था।
जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम आईपीएल 2025 ऑक्शन की लिस्ट में नहीं है। आर्चर को 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। चोट की वजह से वह 2022 सीजन नहीं खेल पाए। 2023 सीजन में भी कुछ मैच के बाद ही बाहर हो गए। वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से उन्होंने 2024 सीजन में भी हिस्सा नहीं लिया था।
अमित मिश्रा
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल अमित मिश्रा भी ऑक्शन में शामिल नहीं हैं। उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक भी है। आईपीएल 2023 और 2024 को मिलाकर उन्होंने 8 मैच खेले। 2022 के मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे।