ओडिशा एफसी के खिलाफ चेन्नइयिन एफसी का मुकाबला बराबरी पर छूटा

ओडिशा एफसी के खिलाफ चेन्नइयिन एफसी का मुकाबला बराबरी पर छूटा

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 10:11 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 10:11 PM IST

चेन्नई, नौ जनवरी (भाषा) ओडिशा एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में बृहस्पतिवार को यहां आखिरी क्षणों में गोलकीपर मोहम्मद नवाज का आत्मघाती गोल चेन्नइयिन एफसी को भारी पड़ा जिससे यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा।

  कोलंबिया के स्ट्राइकर विल्मार जॉर्डन गिल ने पांच मिनट के अंदर ( 48वें और 53वें मिनट) दो गोल कर चेन्नइयिन एफसी को 2-0 से आगे कर दिया।

डोरिएल्टन गोम्स नैसिमेंटो (डोरी) ने 80वें मिनट में आईएसएल के अपने पहले गोल के साथ मैच में ओडिशा की टीम की वापसी करायी।

मैच में जब चेन्नइयिन की जीत लगभग तय लग रही थी। रेफरी की अंतिम सीटी बजने से ठीक पहले (90+8वें मिनट में) चेन्नइयन एफसी के गोलकीपर मोहम्मद नवाज के आत्मघाती गोल से स्कोर बराबर हो गया।

लगभग जीती हुई बाजी को ड्रॉ करने के बाद चेन्नइयिन एफसी 15 मैचों में चार जीत, चार ड्रा और सात हार से 16 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर कायम है।   ओडिशा एफसी 15 मैचों में पांच जीत, छह ड्रा और चार हार से 21 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता