चेन्नईयिन एफसी ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराकर हार का सिलसिला तोड़ा

चेन्नईयिन एफसी ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराकर हार का सिलसिला तोड़ा

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 10:27 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 10:27 PM IST

चेन्नई, 11 दिसंबर (भाषा) चेन्नईयिन एफसी ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराकर लगातार तीन मैच के हार के सिलसिले को तोड़ दिया।

मैच का एकमात्र गोल इरफान यादवाड ने पांचवें मिनट में किया। उन्होंने लुकास ब्रैम्बिला के पास पर गोल दागा।

हैदराबाद एफसी की टीम ने बराबरी हासिल करने की भरसक कशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता