नेरोका को हराकर चेन्नई सिटी तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा
नेरोका को हराकर चेन्नई सिटी तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा
कोलकाता, नौ फरवरी (भाषा) पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां आक्रामक खेल के दम पर नेरोका एफसी को 2-1 से हराया।
चेन्नई की टीम के लिए विनीत कुमार (छठें मिनट) और डेमिर अव्दिक (68वें मिनट) ने गोल किये जबकि नेरोका के लिए एकमात्र गोल सुभाष सिंह ने 79वें मिनट में किया।
इस जीत के चेन्नई की टीम तालिका में छठे स्थान पर आ गयी जबकि नेरोका 10वें पायदान पर बरकरार है।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



