चेलसी को हुआ चार करोड़ 40 लाख डॉलर का मुनाफा, टर्नओवर में गिरावट

चेलसी को हुआ चार करोड़ 40 लाख डॉलर का मुनाफा, टर्नओवर में गिरावट

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 05:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

लंदन, एक जनवरी ( एपी ) प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेलसी को उसके ताजा आर्थिक आंकड़ों के अनुसार करीब चार करोड़ 40 लाख डॉलर का मुनाफा हुआ है ।

कोरोना महामारी के कारण हालांकि उसका कुल टर्नओवर 446 . 7 से घटकर 407 . 4 मिलियन पाउंड हो गया है । ये आंकड़े 30 जून 2020 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के हैं ।

चैम्पियंस लीग के लिये क्वालीफिकेशन और कई खिलाड़ियों की बिक्री से क्लब को मुनाफा हुआ है ।

इसका प्रसारण और मैच के दिन का राजस्व 17 . 6 मिलियन पाउंड से घटकर 12 . 2 मिलियन पाउंड हो गया चूंकि मार्च 2020 के बाद से खेल बंद था ।

एपी

मोना

मोना