मनीला, 26 जनवरी (भाषा) भारत के अनुभवी गोल्फर एसएसपी चौरसिया रविवार को यहां एशियाई टूर पर स्मार्ट इनफिनीटी फिलीपीन ओपन में संयुक्त 31वें स्थान पर काबिज शीर्ष भारतीय रहे।
डीपी विश्व टूर पर कई बार के विजेता चौरसिया ने अंतिम दौर में आखिरी होल में बोगी के बावजूद एक अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे चार दिन में उनका कुल स्कोर दो अंडर 268 का रहा।
कट में जगह बनाने वाले अन्य दो भारतीयों में अजीतेश संधू (72) संयुक्त 40 और राशिद खान (70) संयुक्त 43वें स्थान पर रहे।
भाषा नमिता पंत
पंत