चावला ने विश्व 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, भारत ने तीन और कांस्य पदक जीते

चावला ने विश्व 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, भारत ने तीन और कांस्य पदक जीते

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 09:12 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 09:12 PM IST

उलानबटोर (मंगोलिया), 25 सितंबर (भाषा) भारत के अनुभवी खिलाड़ी कमल चावला ने बुधवार को यहां आईबीएसएफ विश्व पुरुष 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान के असजद इकबाल पर 6-2 की जीत से अपना पहला आईबीएसएफ विश्व 6 रेड खिताब हासिल किया।

भारत के लिए मलकीत सिंह ने तथा महिला वर्ग में विद्या पिल्लई और कीर्तना पांडियान ने कांस्य पदक जीते।

टूर्नामेंट के 2017 चरण में उप विजेता रहे 45 वर्षीय चावला ने पहले दो फ्रेम 23-47, 18-47 से गंवा दिये।

लेकिन उन्होंने फिर शानदार वापसी करते हुए लगातार छह फ्रेम 71-0, 41-7, 64-0, 43-0, 33-20, 36-29 से जीत हासिल की।

चावला ने सेमीफाइनल में जर्मनी के रिचर्ड विएनोल्ड को हराया था।

मलकीत सिंह ने इसी वर्ग में सेमीफाइनल 0-6 से हारने से कांस्य पदक जीता।

महिलाओं के वर्ग में भारत की विद्या अपना खिताब बरकरार रखने में विफल रहीं और हांगकांग की निग ओन यि से 2-4 से हार गईं जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

वहीं 22 वर्षीय पांडियान भी अपने सेमीफाइनल में हांगकांग की फोंग मेई मेई से 0-4 से हार गई जिससे उन्हें कांस्य पदक मिला।

भाषा नमिता

नमिता