पेरिस, 12 दिसंबर (एपी) मैनचेस्टर सिटी को युवेंटस के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में आगे बढने की राह कठिन हो गई है।
मैनचेस्टर सिटी 36 टीमों के बीच खेली जा रही इस प्रतियोगिता में अब 22वें स्थान पर फिसल गया है। केवल 24 टीम ही प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बनाएंगी।
मैनचेस्टर सिटी ने सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 10 मैच में केवल एक जीत दर्ज की है। युवेंटस ने भी उसके खराब प्रदर्शन का पूरा फायदा उठाया। उसकी तरफ से दुसान व्लाहोविच और वेस्टन मैककेनी ने गोल किए।
बार्सिलोना ने बोरुसिया डॉर्टमुंड को 3-2 से पराजित किया जिससे वह चैंपियंस लीग की अंक तालिका में लिवरपूल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। बार्सिलोना की तरफ से रफिन्हा ने एक और फेरान टोरेस ने दो गोल किए।
आर्सेनल ने बुकायो साका के दो गोल की मदद से मोनाको को 3-0 से हराया। इस जीत से वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
अन्य मैचों में एटलेटिको मैड्रिड ने स्लोवान ब्रातिस्लावा को 3-1 से, स्टटगार्ट ने यंग बॉयज़ को 5-1 से और एसी मिलान ने रेड स्टार बेलग्रेड को 2-1 से हराया।
एपी पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत महिला जूनियर एशिया कप में चीन से 1-2 से…
13 hours agoचेन्नईयिन एफसी ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराकर हार…
13 hours ago