चैम्पियंस लीग : चेलसी ने रेनेस को हराया

चैम्पियंस लीग : चेलसी ने रेनेस को हराया

चैम्पियंस लीग : चेलसी ने रेनेस को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: November 5, 2020 5:42 am IST

लंदन, पांच नवंबर ( एपी ) चेलसी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में दस खिलाड़ियों पर सिमटी रेनेस को 3 . 0 से हरा दिया ।

ब्राजील के लेफ्ट बैक डालबर्ट को दो पीले कार्ड देखने के बाद बाहर होना पड़ा । चेलसी के लिये वेरनेर ने पहले हाफ में पेनल्टी पर दो गोल किया जबकि अब्राहम ने तीसरा गोल 50वें मिनट में दागा ।

चेलसी ग्रुप ई में लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि गोल औसत के आधार पर सेविला दूसरे स्थान पर है ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में