मुल्तान, पांच अक्टूबर (भाषा) नियमित कप्तान बेन स्टोक्स के पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने शनिवार को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया।
इंग्लैंड ने सोमवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश की घोषणा की। स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण फिटनेस हासिल नहीं कर सके।।
स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप इंग्लैंड का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। पोप की कप्तानी में टीम ने पिछले महीने घरेलू मैदान पर श्रीलंका पर 2-1 से जीत दर्ज की थी।
कार्से ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, जिसे इंग्लैंड ने 2-3 से गंवा दिया था।
जैक क्राउली और स्पिनर जैक लीच भी चोट से उबर कर टीम में लौटे है। इस साल फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट के बाद लीच पहली बार टेस्ट खेलेंगे।
इंग्लैंड तीन तेज गेंदबाजों और दो विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ उतरेगा। लीच के साथ टीम में अन्य स्पिनर शोएब बशीर है।
इस सत्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ भी विदेशी सरजमीं पर पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार है।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड एकादश : जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जैक लीच, शोएब बशीर।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता