केनरा बैंक ने एआईपीएस का खिताब जीता

केनरा बैंक ने एआईपीएस का खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 08:37 PM IST

कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) गोलकीपर जगदीप दयाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर केनरा बैंक ने गुरुवार को यहां यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ फाइनल के पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल करके अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र हॉकी टूर्नामेंट (एआईपीएस) का खिताब जीता।

निर्धारित समय में 3-3 से बराबरी के बाद केनरा बैंक ने शूटआउट में यूनियन बैंक को 4-2 से हराया।

पेनल्टी शूटआउट में केनरा बैंक की तरफ से केपी दिनेश, यतीश कुमार, जीएन पृथ्वीराज और लिखित बीएम ने गोल किए जबकि यूनियन बैंक की तरफ से दर्शिल और राहुल सीजे ही गोल कर पाए।

पिछले साल की उपविजेता एफसीआई ने गत चैंपियन सेल को 4-3 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

भाषा

पंत नमिता

नमिता