बुमराह के पांच विकेट, भारत को 340 रन का लक्ष्य

बुमराह के पांच विकेट, भारत को 340 रन का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 06:21 AM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 06:21 AM IST

मेलबर्न, 30 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलियाई टीम चौथे क्रिकेट टेस्ट में दूसरी पारी में 234 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला है ।

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 57 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज को तीन और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला ।

बुमराह ने रविवार को अपने 200 विकेट भी पूरे किये थे ।

अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 228 रन से आगे खेलते हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों नाथन लियोन (55 गेंद में 41 रन ) और स्कॉट बोलैंड (74 गेंद में नाबाद 15) ने छह रन और जोड़े । बुमराह ने लियोन को आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया ।

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाये थे जबकि भारतीय टीम 369 रन पर आउट हो गई थी ।

भाषा मोना

मोना