IPL से बाहर हुए बुमराह, WTC में भी नहीं ले पाएंगे हिस्सा, फिटनेस ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की टेंशन

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 10:25 AM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 10:27 AM IST

Bumrah will not return: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लम्बे वक़्त से मैदान से बाहर हैं। चोट के चलते उन्होंने टी-20 विश्वकप में भी हिस्सा नहीं लिया था। फिटनेस से जूझ रहे बुमराह को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबलों से भी बाहर होना पड़ा था। उम्मीद जताई जा रही थी की बुमराह अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं और वह जल्द ही आईपीएल के साथ वापसी करेंगे। लेकिन जो ख़बरें निकलकर सामने आ रही हैं उसने टीम इंडिया के मैनेजमेंट के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजीस की टेंशन बढ़ा दी हैं।

आज एकसाथ शादी के बंधन में बंधेंगे 80 युवक-युवतियां, सरकार देगी 37000 रुपये तक का उपहार

MP Budget 2023: विधानसभा का बजट सत्र आज से, माननीयों ने पूछे 3704 प्रश्न, पेपरलेस होगा बजट

Bumrah will not return: बताया जा रहा हैं कि बुमराह अभी एनसीए के रिहैब में हैं। वे चोट से उबर तो रहे लेकिन उनके फिजियों किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। बहुत मुमकिन हैं कि बुमराह को आईपीएल से बाहर बैठना पड़े। इतना ही नहीं बल्कि उनकी फिटनेस की यह समस्या इसी तरह बनी रही तो वह डब्लूटीसी के फाइनल में भी नहीं खले पाएंगे। यह फाइनल इसी साल जुलाई में होना है जबकि आईपीएल की शुरुआत अप्रैल से होगी। फ़िलहाल एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी उनकी वापसी पर गंभीरता से विचार कर रहा हैं लेकिन उनका फिटनेस बुमराह का साथ नहीं दे रहा हैं। ऐसे में मुमकिन हैं कि उन्हें कुछ और महीने मैदान से बाहर बैठना पड़ सकता हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें