सिडनी, पांच जनवरी (भाषा) पीठ की जकड़न से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं थे। मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य दिया।
भारत की दूसरी पारी 39.5 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। टीम ने सुबह के सत्र में सिर्फ 16 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए।
दूसरे दिन चोटिल हुए बुमराह 32 विकेट लेकर श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
शनिवार को वह तीन घंटे 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे।
रविवार को गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए बुमराह के उपलब्ध नहीं होने के बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी ने शुरुआती तीन ओवरों में ही 35 रन लुटा दिए।
कृष्णा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह की पीठ की समस्या का खुलासा किया था।
बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी जिसके कारण वह 2022 और 2023 के बीच करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे। मार्च 2023 में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी।
भाषा सुधीर
सुधीर