बुमराह को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया |

बुमराह को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया

बुमराह को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 04:12 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 4:12 pm IST

दुबई, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और 2024 में 13 मैच में 71 विकेट चटकाने के लिए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया।

बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 2023 के अंतिम हिस्से में वापसी की। इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2024 में 14.92 की बेहतरीन औसत से विकेट चटकाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

आईसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बुमराह 2024 में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों ही परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की उम्मीद बरकरार रखने में उन्होंने अहम योगदान दिया।’’

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत को श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया में विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

भाषा सुधीर पंत

पंत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers