शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को बताया ‘चतुर तेज गेंदबाज’, कहा- सिर्फ पांच सेकेंड में डरा देते हैं बल्लेबाजों को

शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को बताया 'चतुर तेज गेंदबाज', कहा- सिर्फ पांच सेकेंड में डरा देते हैं बल्लेबाजों को

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली:  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा क्रिकेट का ‘ चतुर तेज गेंदबाज’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को उसी तरह छकाने की कला सीख ली है जिस तरह से कभी उनके देश के गेंदबाज किया करते थे।

Read More: आज से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य होगा भारत, कई मुद्दों पर चीन को मिलेगी चुनौती

इस खेल को खेलने वाले सबसे तेज गेंदबाजों में से एक अख्तर बुमराह के कौशल से प्रभावित है। अख्तर ने यू-ट्यूब चैनल ‘स्पोर्ट्स टुडे’ से कहा, ‘‘ वह शायद भारत के पहले गेंदबाज है जो पिच पर घास देखने से पहले यह पता करते हैं कि हवा किस और किस गति से बह रही है। यह कला पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास थी। हम जानते थे कि हम हवा का कैसे इस्तेमाल कर सकते है।’’

Read More: नए साल के पहले दिन मिल सकता है कोरोना वैक्सीन का तोहफा, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक जारी

उन्होंने अपना, वसीम अकरम और वकार युनुस का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे वे गेंदबाजी के समय हवा का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं, वसीम भाई और वकार भाई हवा की गति और दिशा देखकर तय करते थे कि किस छोर से गेंदबाजी करने पर हमें रिवर्स स्विंग मिलेगी।’’

Read More: टेस्ट टीम में शारदुल ठाकुर और टी नटराजन को मिली जगह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी हुए बाहर

अख्तर ने कहा, ‘‘हम तेज गेंदबाजी के ‘मैकेनिक और एयरो डायनामिक्स’ को जानते थे, हमें पता होता था कि दिन के किस समय कितनी स्विंग मिलेगी। मैं मानता हूं कि बुमराह इस तरह की चीजों को जानते हैं।’’

Read More: इंदौर-इच्छापुर हाईवे का नए सिरे से किया जाएगा डामरीकरण, धूल और गड्ढों की समस्या से मिलेगी निजात

अख्तर ने कहा कि मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के बाद चतुराई के मामले में बुमराह ‘ सबसे काबिल गेंदबाज’ है। बुमराह महज पांच सेकेंड के अंदर बल्लेबाजों को डरा देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विकेट लेने की क्षमता के कारण बुमराह सिर्फ पांच सेकेंड (रनअप) में बल्लेबाजों को डरा देते हैं।’’

Read More: छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की अलख जगाने हमेशा स्मरणीय रहेंगे ताराचंद साहू- सीएम भूपेश