एडिलेड, सात दिसंबर (भाषा) भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को तब थोड़ी देर के लिए चिंता में पड़ गई जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते समय अपनी मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहे थे लेकिन गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि यह सिर्फ ऐंठन थी और यह तेज गेंदबाज फिट है।
श्रृंखला के शुरूआती मैच में भारत की 295 रन की जीत में आठ विकेट लेने वाले बुमराह ऑस्ट्रेलिया की पारी का 81वां ओवर फेंकते समय थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे। टीम के फिजियो ने इसके बाद उनकी जांच की। फिर यह तेज गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो गया।
मोर्कल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा,,‘‘बुमराह फिट है। यह महज ऐंठन थी। आपने देखा होगा कि उन्होंने उसके बाद भी गेंदबाजी की और विकेट भी लिए।’’
भाषा पंत नमिता
नमिता