नई दिल्ली । Bumrah got golden chance : करीब 10 महींने बाद भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। सीरीज के बाकी मैच पिछले साल खेले गए थे। जिसमें भारत 2-1 से आगे था। यदि भारत ये सीरीज अपना नाम करता है, तो 55 साल का इतिहास बदल जाएगा। भारच ने पिछले 15 साल में इंग्लैंड की धरती पर एक भी मैच सीरीज नहीं जीती है। कोरोना आउटब्रेक के कारण मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। अब वही मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Bumrah got golden chance : साल 1967 में भारत ने बर्मिंघम में अपना पहला मैच खेला था। तब से लेकर आज तक इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 7 टेस्ट हो चुके हैं और इनमें से किसी भी मैच में भारत को जीत नहीं मिली है। अब तक हुए 7 टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 6 जीते है, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ हुआ।
Read more : हर जिले में बनेंगे मोदी नगर, सीएम के नाम पर भी होगा ‘टाउनशिप’, इस राज्य के राजस्व मंत्री ने किया ऐलान
Bumrah got golden chance : भारतीय टीम इंग्लैंड में अब तक दो बार किसी सीरीज में 2-2 मैच जीत चुकी है। लेकिन, अब तक एक बार भी टीम वहां एक सीरीज के तीन मुकाबले नहीं जीत सकी है। अगर भारत यह टेस्ट जीतता है तो यह कारनामा पहली बार मुमकिन होगा।