चेन्नई, 18 सितंबर (भाषा) मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ अपने मौजूदा सौहार्दपूर्ण रिश्तों को और मजबूत करने की अहमियत पर जोर दिया।
टी20 विश्व कप के बाद कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले गंभीर कुछ समय पहले तक कोहली, रोहित और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों के साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम साझा करते थे।
गंभीर ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘(कोच के तौर पर) अभी शुरुआती दिन हैं। लेकिन अच्छी बात है कि मैं इन सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं। एक समय हम खिलाड़ी के तौर पर ड्रेसिंग रूम साझा करते थे लेकिन तब वे युवा थे और अब वे अनुभवी खिलाड़ी बन गए हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आपका रिश्ता इस प्रकार का है तो यह रिश्ता बनाने की शुरूआत करने से ज्यादा आसान हो जाता है। निश्चित रूप से अब भूमिकाएं अलग हैं। ’’
गंभीर ने कहा, ‘‘हम अगले कुछ वर्षों में मजबूत रिश्ता बना सकते हैं तो यह और अधिक महत्वपूर्ण होगा। अब हमें इस रिश्ते को थोड़ा आगे ले जाना चाहिए क्योंकि हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौतियां हैं। ’’
लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के बाद गंभीर और कोहली के बीच हुई बहस को अकसर सोशल मीडिया पर उनके बीच तनावपूर्ण संबंधों के तौर पर पेश किया जाता रहा है। लेकिन गंभीर ने इससे इत्तेफाक नहीं रखते।
उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभी लोग इन चीजों को लेकर बहुत हंगामा करते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। ड्रेसिंग रूम में मेरे सभी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं। ’’
गंभीर ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब जुनून होता है तो बहुत सी चीजें आसान हो जाती हैं। मुझे लगता है कि जब भी हम क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो हमारे अंदर हमेशा जीतने की इच्छा बरकरार रहती है। ’’
मैच के लिए अंतिम एकादश के चयन के पीछे अपने तर्क को समझाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी को टीम से बाहर नहीं करते, हम सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश का चयन करते हैं। ’’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बृहस्पतिवार से यहां बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर को लेकर किसी भी तरह के संदेह को दूर कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ध्रुव जुरेल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछली श्रृंखला (इंग्लैंड के खिलाफ) में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दबाव में कुछ बहुत ही अहम पारियां खेली। लेकिन कभी कभी इंतजार करना पड़ता है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरफराज खान जैसे खिलाड़ी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन कभी कभी आपको बस मौके का इंतजार करने और कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत होती है। भारत का आगे लंबा टेस्ट सत्र है इसलिये हमें सुनिश्चित करना होगा कि ये खिलाड़ी जब भी मौका मिले, उसके लिए तैयार रहें। इसे ही ‘बेंच स्ट्रेंथ’ कहते हैं। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत