ब्राइसन के दो गोल, एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को 4-2 से हराया

ब्राइसन के दो गोल, एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को 4-2 से हराया

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 10:19 PM IST

भुवनेश्वर, चार जनवरी (भाषा) ब्राइसन फर्नांडिज के दो गोल की मदद से एफसी गोवा ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में ओडिशा एफसी पर 4-2 से जीत दर्ज की।

एफसी गोवा अब 25 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

ब्राइसन ने आठवें और 53वें मिनट में गोल किये। इस तरह उन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार दो गोल दागे। उदांता सिंह ने 45+2वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया। वहीं एमे रानावडे के 56वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से टीम का चौथा गोल हुआ।

ओडिशा एफसी के लिए अहमद जाहोऊ ने पेनल्टी पर 29वें और माहीविंगथांगा ने 88वें मिनट में गोल किये।

भाषा नमिता मोना

मोना