ब्रेंटफ़ोर्ड और साउथेम्प्टन इंग्लिश लीग कप के क्वार्टर फ़ाइनल में

ब्रेंटफ़ोर्ड और साउथेम्प्टन इंग्लिश लीग कप के क्वार्टर फ़ाइनल में

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 10:20 AM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 10:20 AM IST

लंदन, 30 अक्टूबर (एपी) प्रीमियर लीग की टीमें ब्रेंटफोर्ड और साउथेम्प्टन ने दूसरी श्रेणी की टीमों को हराकर इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

ब्रेंटफ़ोर्ड ने निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद शेफ़ील्ड वेडनसडे को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया।

पेनल्टी शूटआउट में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। ऐसे में ब्रेंटफोर्ड के गोलकीपर मार्क फ्लेककेन ने आखिरी स्पॉट किक पर लियाम पामर का शॉट रोककर अपनी टीम को जीत दिलाई।

एक अन्य मैच में जेम्स ब्री के 88वें मिनट में किए गए निर्णायक गोल की मदद से साउथेम्प्टन ने स्टोक को 3-2 से पराजित किया।

साउथेम्प्टन प्रीमियर लीग में आखिरी स्थान पर चल रहा है लेकिन लीग कप में उसका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है।

एपी

पंत

पंत