भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 28 मार्च को
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 28 मार्च को
नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को कहा कि अगले चार साल तक उसके नये पदाधिकारियों के लिये चुनाव 28 मार्च को होंगे ।
इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीएफआई के कामकाज के संचालन के लिये तदर्थ समिति के गठन के भारतीय ओलंपिक संघ के फैसले पर रोक लगा दी थी ।
बीएफआई महासचिव हेमंत कुमार कलीता ने एक बयान में कहा ,‘‘ भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की आमसभा की दसवीं बैठक अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में 28 मार्च 2025 को दिल्ली में सुबह साढे दस बजे से होगी ।’’
इसमें एजेंडा पदाधिकारियों और कार्यकारी परिषद के सदस्यों का चुनाव है ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



