नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह के पिता महिपाल सिंह का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। पिछले कुछ हफ्तों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
विजेंदर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बहुत दुख के साथ अपने पिता महिपाल सिंह के निधन की सूचना दे रहा हूं। आज उनका स्वर्गवास हो गया। ’’
बीजिंग ओलंपिक 2008 में कांस्य पदक जीतने वाले 39 वर्षीय मुक्केबाज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार हरियाणा में उनके पैतृक गांव भिवानी में किया जाएगा।
हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत महिपाल ने ‘ओवरटाइम’ करके विजेंदर के सपने को पूरा किया।
पिछले साल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विजेंदर ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘आपसे अनुरोध है कि उनके लिए प्रार्थना करें। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत