RR vs LSG : हार के बाद कप्तान राहुल ने बल्लेबाजों को कोसा, कहा- ऐसी उम्मीद नहीं थी..

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन बनाने के बाद लखनऊ को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया।

  •  
  • Publish Date - May 16, 2022 / 12:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुंबई। IPL cricket Match Updates : राजस्थान रॉयल्स से 24 रन से हार का सामना करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने रविवार को यहां कहा कि उनके गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन बनाने के बाद लखनऊ को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया।

यह भी पढ़ें:  कटनी में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, आंदोलन के बाद भी इलाके में स्थिति जस की तस

IPL cricket Match  : राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह ऐसा लक्ष्य था जिसे हासिल किया जा सकता था। पिच अच्छी थी और हमने उन्हें इस स्कोर तक रोकने में सफल रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी बल्लेबाजी इकाई ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी इकाई एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर सकी। हम अपनी रणनीति को मैदान में नहीं उतार सके। अगले मैच में हमें इस मामले में अच्छा करना होगा।’’

यह भी पढ़ें:  गरमाते जा रहा OBC आरक्षण का मुद्दा, सरकार ने वक्त पर नहीं दिया जवाब तो…

IPL cricket Match : मैच में चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट और नौ गेंद में नाबाद 17 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने ट्रेंट बोल्ट ने कहा, ‘‘ गेंद हमेशा इतनी स्विंग नहीं होती लेकिन आज मैंने गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘ आईपीएल में अकसर मेरी बल्लेबाजी के बारे में पूछा जाता है आज मैंने उस शक को दूर करने की कोशिश की। मैं अपनी नयी फ्रेंचाइजी के साथ लुत्फ उठा रहा हूं। यहां कई अच्छे गेंदबाज है और उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है।’’

यह भी पढ़ें:  बदमाशों का गढ़ बनता जा रहा रायपुर, बदमाश जब चाहें किसी को चाकू तो किसी को गोली मारकर हो जाते हैं फरार