पहला टेस्ट खेल रहे बॉश के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की स्थिति मजबूत

पहला टेस्ट खेल रहे बॉश के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की स्थिति मजबूत

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 09:20 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 09:20 PM IST

सेंचुरियन, 28 दिसंबर (एपी) तेज गेंदबाज कोर्बिन बॉश ने अपने पदार्पण टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक जमाकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया ।

बॉश ने 93 गेंद में नाबाद 81 रन बनाये जो टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर नौवे नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है । इससे दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 90 रन की बढत मिल गई चूंकि उसने 301 रन बनाये ।

पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 88 रन बनाये हैं और खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन खेल जल्दी रोके जाने पर वह दो रन से पीछे है । बाबर आजम 16 और सऊद शकील आठ रन बनाकर खेल रहे हैं ।

अगले साल लॉडर्स पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में से एक जीतना है । श्रीलंका, भारत और आस्ट्रेलिया भी दौड़ में हैं ।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब और कप्तान शान मसूद दोनों 28 रन बनाकर आउट हो गए । पाकिस्तान ने आखिरी सत्र में 25 रन के भीतर तीन विकेट गंवाये ।

कैगिसो रबाडा ने अयूब को आउट किया जबकि मार्को जानसेन ने मसूद और कामरान गुलाम (चार) के विकेट लिये ।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 82 रन से आगे खेलना शुरू किया था । तेम्बा बावुमा (31) और डेविड बेडिंघम (30) पहले सत्र में आउट हुए । कप्तान एडेन माक्ररम ने 89 रन बनाये और वह खुर्रम शहजाद की गेंद पर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच देकर लौटे ।

एपी मोना नमिता

नमिता