Border gavaskar trophy 2023: बीजीटी यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जारी हैं। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के दो शुरूआती मुकाबले हार चुकी हैं। कंगारुओं को नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट में भी हार का मुँह देखना पड़ा। दोनों ही मुकाबलों में भारतीय स्पिनर ऑस्ट्रेलियन टीम पर कहर बनकर टूटे। लगातार मिल रही हार के बाद कंगारू टीम स्वदेशी मिडिया के निशाने पर भी हैं। उनके देश में खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन पर जमकर बवाल मचा हुआ हैं। कप्तानी से लेकर कोचिंग और प्रबंधन पर सवाल उठाये जा रहे हैं। जाहिर हैं कंगारू टीम मैदान के भीतर और बाहर दोनों ही जगह मुसीबतों में फंसी हुई हैं।
असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पथराव, टूटे खिड़कियों के कांच, बताया चौथी बार हुई हैं पत्थरबाजी
अब Twitter ने उद्धव ठाकरे का ब्लू टिक छीना, EC ने शिंदे गुट को सौंप दिया था पार्टी का तीर-कमान निशान
Border gavaskar trophy 2023: लेकिन टीम की परेशानी तब और बढ़ गई जब चोट के कारण जोश हेजलवुड बची हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 से बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज इस प्रकार अपने कप्तान पैट कमिंस के साथ जुड़ेंगे, जो निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करने के एक दिन बाद हेज़लवुड ने पहले दो मैचों में कोई भूमिका नहीं निभाई, जो ऑस्ट्रेलिया हार गया था।
Josh Hazlewood has been ruled out of the remainder of the Border-Gavaskar Trophy due to injury.
He will return home this week.#INDvAUS
— Nic Savage (@nic_savage1) February 20, 2023