बोपन्ना, झांग की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

बोपन्ना, झांग की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 11:58 AM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 11:58 AM IST

मेलबर्न, 17 जनवरी ( भाषा ) भारत के रोहन बोपन्ना और चीन की शुआइ झांग की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल में इवान डोडिज और क्रिस्टिना म्लादेनोविच को 6 . 4, 6 . 4 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गई ।

पुरूष युगल के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक युगल खिलाड़ी बोपन्ना ने एक घंटे 12 मिनट तक चले इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया ।

अब बोपन्ना और झांग का सामना अमेरिका के टेलर टाउनसेंड और मोनेगास्क के हुगो निस और आस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारक मेडिसन इंगलिस और जैसन कुबर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

बोपन्ना 2023 में सानिया मिर्जा के साथ यहां फाइनल में पहुंचे थे ।

वह 2024 आस्ट्रेलियाई ओपन में मैथ्यू एबडेन के साथ खिताबी जीत के बाद युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे । वह 43 वर्ष की उम्र में खिताब जीतने के साथ यह कारनामा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने थे ।

भाषा मोना

मोना