रमेश पोवार होंगे महिला भारतीय टीम के हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

रमेश पोवार होंगे महिला भारतीय टीम के हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बार फिर महिला भारतीय क्रिकेट टीम की कमान पूर्व क्रिकेटर रमेश पोवार को सौंपी है। अब रमेश पोवार टीम इंडिया के हेड कोच होंगे। इस बात की जानकारी BCCI सचिव जय शाह ने दी है।

Read More: कोरोना संक्रमित नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, इधर टिफिन बम के साथ नक्सली गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच के लिए मता माबेन, देविका वैद्य, हेमलता काला और सुमन शर्मा सहित अन्य सभी उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया। सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू 35 से 40 मिनट तक चला, जिसके बाद रमेश पोवार के नाम पर मुहर लगा दी गई।

Read More: ये क्या.. आसमान से हो रही चूहों की बारिश.. प्लैग फैलने का मंडरा रहा खतरा, देखें वीडियो

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 13 अप्रैल को भारत की महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए दो साल की अवधि के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। पवार ने पहले भी इस टीम को कोचिंग दी है।

Rad More: सेंट्रल विस्टा समर्थक बताएं मोदी महल जरूरी या ऑक्सीजन, CM भूपेश का कोरोनाकाल में नए निर्माण कार्यों पर रोक लगाना सराहनीय कदम- घनश्याम तिवारी

रमेश ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने टेस्ट में कुल 6 और वनडे में 34 विकेट झटके हैं। वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल 163 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 148 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें कुल 470 विकेट झटके।

Read More: महामारी और चुनाव के बाद हिंसा की दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है बंगाल- धनखड़