‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’

बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव , टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी : रिजवान

  •  
  • Publish Date - August 20, 2021 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

कराची, 20 अगस्त ( भाषा ) पाकिस्तान के टेस्ट उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि बायो बबल में रहने से खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ रहा है और आगामी टी20 विश्व कप से पहले उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है ।

पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद

रिजवान ने गुरूवार को वर्चुअल सत्र में कहा ,‘‘ हर समय बायो बबल में रहना आसान नहीं है ।हम पिछले एक साल से अधिक समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं । हमारे लिये यह अच्छा है लेकिन इससे खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ रहा है ।’’

पढ़ें- 2029 तक मंगल ग्रह से मिट्टी के नमूने लेकर वापस आने का लक्ष्य.. जानिए जापान की तैयारी

उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले विश्व कप से पहले तरोताजा होने की जरूरत है ।

पढ़ें- अब 3 बच्चे पैदा कर सकेंगे दंपति, चीन ने दी मंजूरी 

पाकिस्तानी टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक और मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कप्तान बाबर आजम, रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में आराम देने पर बात की है ।

पढ़ें- मौत के 8 साल बाद घर पहुंचा लड़का..बोला ‘मेरा पुनर्जन्म हुआ है’.. हैरत में पड़ गए लोग जब उसने गांव के एक-एक शख्स को पहचाना 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान बोर्ड इस सप्ताह तीन मैचों की श्रृंखला की तारीखों की घोषणा करने वाले हैं ।ऐसे संकेत हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान ने श्रृंखला को मंजूरी दे दी है ।