बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए बीसीसीआई के साथ समझौता करेगी

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए बीसीसीआई के साथ समझौता करेगी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 09:51 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 09:51 PM IST

पटना, 22 अक्टूबर (भाषा) बिहार सरकार जल्द ही मोइन-उल-हक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण और पुनर्विकास के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय मंगलवार को लिया गया।

कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘मंगलवार को कैबिनेट ने मोइन-उल-हक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण और पुनर्विकास के लिए बीसीसीआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए राज्य खेल विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे यह स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाएगा, जहां दिन-रात्रि मैचों के साथ-साथ अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। समझौता ज्ञापन पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे और इसके तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसे 36 महीने में पूरा किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निर्माण पूरा होने के बाद बीसीसीआई सात साल तक मैच और अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन करेगा…और उसके बाद लाभ राज्य सरकार के साथ पचास-पचास के आधार पर साझा किया जाएगा। बीसीसीआई के विशेषज्ञ यह सुनिश्चित करेंगे कि स्टेडियम देश के अन्य स्टेडियमों के बराबर अंतरराष्ट्रीय मानकों का हो। इसे पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा। नए क्रिकेट परिसर में मानक आकार के क्रिकेट मैदान शामिल होंगे। इसके अलावा, इसमें टेनिस, बास्केटबॉल, तैराकी…जिम और स्पा के समर्पित कोर्ट होंगे।’’

एमओयू के अनुसार, इसके अलावा स्टेडियम में पांच सितारा का होटल और छह कॉर्पोरेट आतिथ्य बॉक्स होंगे।

सिद्धार्थ ने कहा कि परियोजना की कुल लागत एमओयू में उल्लिखित होगी।

भाषा अनवर नोमान सुधीर

सुधीर