ढाका: बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में अफगानिस्तान को 546 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है और 21वीं शताब्दी में कोई भी टीम इतने बड़े अंतर से जीत हासिल नहीं कर पाई है। (Biggest test win of 21st century) खेल के चौथे दिन 662 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 115 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया।
Hyundai ने लॉन्च किया Venue का नया बेस मॉडल, मिलेंगे ये तीन नए फीचर्स, कीमत है बस इतनी
अफगानिस्तान ने खेल के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 45/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज नासिर जमाल 48 के स्कोर पर ही 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद 65 रन के स्कोर पर अफसर जजई भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। अफगानिस्तान टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया और टीम महज 115 पर ऑल आउट हो गई। रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 37 रन देकर 4 विकेट लिए। नजमुल हुसैन शंटो को दोनों पारियों में शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Bangladesh seal a comprehensive win in Mirpur
#BANvAFG | Scorecard: https://t.co/0LTkGZpTAI pic.twitter.com/hJGolEvlqn — ICC (@ICC) June 17, 2023