Rishabh Pant will play IPL 2024 : नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो हो गए थे। तक से वह BCCI की निगरानी में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में पुनर्वास से गुजर रहे हैं। पंत इंजरी से पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं। उन्होंने मैदान अभ्यास करना भी शुरु कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबित ऋषभ पंत IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ सकते हैं। जिस पर NCA 5 मार्च को अपनी मोहर लगा सकता है। इस फैसले के आधार पर उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
Rishabh Pant will play IPL 2024 : सौरव गांगुली ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में बताया है कि 5 मार्च को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से ऋषभ पंत को पूरी तरह से फिट घोषित किया जा सकता है, जिससे उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी संभव हो सकेगी। सौरव गांगुली ने कहा, उसने फिट होने के लिए सब कुछ किया और इस वजह से एनसीए उन्हें फिट घोषित करने वाला है।
उन्होंने आगे कहा, ऋषभ पंत को 5 मार्च को फिट घोषित होने दो फिर हम कैप्टेंसी बैकअप के बारे में बात करेंगे। हम उसके साथ सतर्क रुख अपना रहे हैं क्योंकि उसके सामने बहुत लंबा करियर है। हम उत्साह में उस पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते। हम देखेंगे कि पंत कैसे रिएक्ट करते हैं। एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद वह शिविर में शामिल होंगे। हम मैच दर मैच देखेंगे। हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते।
गांगुली ने कहा, ऋषभ का फिट होकर वापस आना हमारे लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। हमें उम्मीद है कि वह पूरा सीजन खेले। क्योंकि वह बहुत स्पेशल खिलाड़ी हैं। हमने कुछ घरेलू खिलाड़ियों के साथ भी काम किया, जिन्होंने सभी फॉर्मेट में अच्छा किया है लेकिन ऋषभ जरूरी हैं। पंत 2022 में कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे, इस भयंकर हादसे में उन्हें काफी चोटें आई थी। इससे ठीक होने में पंत को करीब 14 महीने का समय लगा है।
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
3 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
4 hours ago