नई दिल्ली। IND Vs PAK Match Latest Update : 19 जुलाई से महिला टी20 एशिया कप 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम जल्द ही एक्शन में नज़र आएगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी, जो बांग्लादेश में होने वाले आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी के लिए एक अच्छा मंच भी होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
IND Vs PAK Match Latest Update : बता दें कि एक बार फिर से जुलाई के महीने में दोनों टीमें आपस में भिड़ने को तैयार नजर आ रही हैं। यह मैच महिलाओं के एशिया कप में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट को मिलाकर सात बार यह खिताब जीता है। टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप की चैंपियन टीम है। उन्होंने साल 2022 में टूर्नामेंट जीता था। टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में एशिया कप को साल 2012, 2016 और 2022 में जीत चुकी है। इस बार भी यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा।
19 जुलाई (शुक्रवार): भारत बनाम पाकिस्तान – शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
21 जुलाई (रविवार): भारत बनाम यूएई – दोपहर 2:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
23 जुलाई (मंगलवार): भारत बनाम नेपाल – शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
महिला एशिया कप 2024 में आठ टीमें खिताब के लिए आपस में मुकाबला खेलेंगी, जिसमें दो ग्रुप होंगे जिनमें चार-चार टीमें होंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और उसके बाद 28 जुलाई को फाइनल मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में भारच और पाकिस्तान के बीच 19 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है। भारतीय टीम के ग्रुप में नेपाल, पाकिस्तान और यूएई की टीम शामिल है। यह सभी टीम ग्रुप ए का हिस्सा है। महिला एशिया कप 2024 के सभी मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर ), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन